मुरैना में ₹270 की मांग पर दुकानदार पर जानलेवा हमला।पुराने सिविल लाइन थाने के पास दुकान चलाने वाले दुकानदार से पियूष तिवारी और निक्की तिवारी ने पानी,कोल्ड ड्रिंक,नमकीन व सिगरेट ली। रुपये मांगने पर बोले“बनिया होकर पैसे मांगता है,500 शराब के लिए भी दे।मना करने पर जमीन पर पटककर लोहे की रॉड से सिर पर हमला किया।जिसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है, FIR कर ली है।