जल संकट की इस विकट घड़ी में ग्रामीणों के प्रयास और वर्तमान SSB कम्पनी कमांडर कन्हवा श्री देवेश शर्मा के सहयोग से 6000 लीटर क्षमता वाला पानी टैंकर उपलब्ध कराया गया।टैंकर से पानी मिलने के बाद लंबे समय से प्यास और संकट झेल रहे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई।