सतना। श्रीराम चन्द्र पथ गमन न्यास भोपाल के निर्देशानुसार श्रीराम चन्द्र वन गमन के चिन्हांकित स्थलों वाले जिलों में पवित्र नदियों एवं सरोवरों के घाटों पर दीपावली के पावन अवसर पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा।यह आयोजन 18 अक्टूबर (धनतेरस) एवं 5 नवम्बर 2025 (देव दीपावली) को संपन्न होगा। इस दौरान दीपदान, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं रंगोली निर्माण जैसी गतिविधि