लालसोट थाना पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करने वाले सात माह से फरार चल रहे दो मुल्जिमों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। लालसोट थानाप्रभारी श्रीकिशन ने बताया कि घर में घुसकर मारपीट करने वाले सात माह से फरार चल रहे आरोपी महेन्द्र मीना उर्फ जालम बैफलावत पुत्र हरसहाय मीना, उम्र्र 23 साल निवासी चारणवास, थाना रामगढ़ पचवारा जिला दौसा, राजेश मीना उर्फ राजा