सतना। रामपुर बाघेलान अंतर्गत आने वाले कोटर में ग्रामीणों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा जब ग्राम पंचायत गढ़वा में प्रस्तावित ट्रांसफार्मर को बदलकर अन्य स्थान पर लगाने की प्रक्रिया बिजली विभाग द्वारा की जाने लगी। इससे नाराज़ ग्रामीणों ने शुक्रवार दोपहर 2 बजे जनपद सदस्य विनोद तिवारी के नेतृत्व में विद्युत मंडल का घेराव किया और ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की।