पीजी कॉलेज की नोडल अधिकारी डॉ. अर्चना त्रिपाठी और डॉ. प्रकाश लखेड़ा ने उद्यमिता कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता व रिटायर्ड आरसेटी निदेशक जनार्दन चिलकोटी ने सफल उद्यमी बनने के लिए 15 गुणों को आवश्यक बताया। रमेश पंत, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. ममता गंगवार,विनीता भौरियाल, सुधांशु उपाध्याय, मनीष सिंह बिष्ट, बबीता गहतोड़ी आदि मौजूद रहीं।