नगड़ी में रिम्स-2 को लेकर विरोध हो रहा है, ग्रामीणों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने रविवार दोपहर करीब दो बजे आंसू गैस के गोले छोड़े। बता दें कि नगड़ी में प्रस्तावित रिम्स-2 परियोजना को लेकर स्थानीय ग्रामीण और प्रशासन के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। नगड़ी जमीन बचाओ संघर्ष समिति ने जमीन अधिग्रहण का विरोध हल चलाकर करने की घोषणा की है।