सतना के जवान सिंह कॉलोनी निवासी रूपा साकेत अपनी बीमार मौसी को जिला अस्पताल मे भर्ती कर इलाज करा रही थी । मोहल्ले का युवक सोनू मौसी को देखने आया था और इसी दौरान रूपा का मोबाइल लेकर रफू चक्कर हो गया । जानकारी लगते ही रूपा ने सोनू से अपना मोबाइल मांगा लेकिन वह आना-कानी करने लगा । नतीजतन पीड़िता रूपा मंगलवार शाम 7 बजे रिपोर्ट दर्ज कराने सिटी कोतवाली पहुंची है ।