मंगलपुर कस्बा निवासी मनीष गिहार की पत्नी प्रीति 2 माह की गर्भवती थी। 1 सितंबर को उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे झींझक स्थित कृष्णा हॉस्पिटल इलाज के लिए के गए।आरोप है कि इलाज के दौरान महिला की हालत बिगड़ गई,जिससे परिजन इलाज के लिए पुष्पेय हॉस्पिटल अकबरपुर ले गए।वहां भी इलाज में लाभ न मिलने पर उसे कानपुर नगर ले जाया गया,वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।