प्रयागराज। गंगा-यमुना का बढ़ा जलस्तर अब कछारी इलाकों में कहर बरपाने लगा है। गंगा किनारे बसे छोटा बघाड़ा और बेली कछार के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया। गंगा का बढ़ता जलस्तर देख कछारी क्षेत्र में रहने वाले रात में जागकर निगरानी कर रहे थे। बाढ़ के पानी दर्जन घरों में घुसा तो लोगों ने सामान निकालना शुरू किया। बाढ़ से घिरने के बाद लोग सामान निकलने शुरू किया।