ग्राम सिजनौडा में चंद्रावल नदी में चार माह पूर्व बनाया गया चेक डैम नदी के बहाव में क्षतिग्रस्त हो गया। पानी के तेज बहाव के चलते कई किसानों के खेतों की मिट्टी भी बह गई। ग्राम प्रधान ने संबंधित जेई व ठेकेदारों पर चेक डैम के निर्माण में लापरवाही बतायी है। बता दें कि विकासखंड क्षेत्र के ग्राम सिजनौडा के समीप बहने वाली चंद्रावल नदी में चार माह पूर्व चेक डैम का नि