शनिवार की शाम 6:00 शहर के बीएसए रोड एलजी टावर के समीप खुला सुविधा कपड़ा शोरूम पर लकी ड्रा योजना का पहला इनाम निकाला गया शॉपिंग करने वाले ग्राहकों के लिए कंपनी ने विशेष ईनाम रखे जो लकी ड्रा के हिसाब से निकाला गए लकी विजेता होने वाले ग्राहकों को इनाम दिए गए कंपनी के मैनेजर ने लोगों से योजना में जुड़ने की अपील की तो लोगों की शोरूम पर भीड़ लग गई।