बरही थाना क्षेत्र के ग्राम धबैया में एक युवती ने धोखे से जहर का सेवन कर लिया तबियत बिगड़ने पर परिजन बरही अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार मीणा पिता नंदीलाल उम्र 18 साल घर पर थी कैसे से प्यास लगी थी गिलास में कुछ भरा था और उसे पी गई अचानक तबियत बिगड़ने लगे परिजन बरही अस्पताल लेकर पहुंचे हैं जिसका डॉक्टर प्राथमिक उपचार किया है।