कोंच विद्युत विभाग ने सोमवार को दिघी टोला मौलागंज और बालापर गांव में बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई की। कनिष्ठ अभियंता कोंच विकास कुमार के नेतृत्व में की गई छापेमारी में दो मामले सामने आए। मौलागंज निवासी ऊषा देवी पर 48,304 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। बालापर की सुशीला देवी पर 64,084 रुपए का जुर्माना लगा है।