रविवार 4 बजे मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस बगली-मटौर मार्ग पर गंगभैरों के पास एक बाइक और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल युवक को इलाज के लिए टांडा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।