सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित। कसबा संस्कृतिक मंच के तत्वाधान में सभी विधा में तरह तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ पुरानी एवं विलुप्त हो रही लोक गाथा जैसे कौवा हकनी जैसे अलग अलग लोक गाथा का आयोजन किया जा रहा है। वहीं कसबा के महागणपति महोत्सव जो उत्तर बिहार में पहली बार 1996 से ही शुभारंभ पारंपरिक श्री गणेश नवरात्र से हुई है।