दुदही सीएचसी में गर्भवती महिलाओं को बिना जांच के वापस भेजने का मामला सामने आया है। बांसगांव, पड़रौन, चिरकूटहां, शुकलही, अमवा दीगर और पृथ्वीपुर समेत कई गांवों से आई 17 गर्भवती महिलाओं को जांच कराए बिना लौटना पड़ा। प्रभारी डॉ. संदीप कुमार ने आरोपों को निराधार बताया। उनका कहना है कि गर्भवती महिलाओं को एसएमएस के बाद ही जांच के लिए आने को कहा जाता है।