अशोकनगर शहर के सेन तिराहे से लेकर त्रिदेव मंदिर विदिशा बायपास रोड तक बना 2 किलोमीटर का विदिशा बायपास मार्ग हर बार बरसात में उखड़ने लगता है। शुक्रवार शाम को इस मार्ग पर 40 से ज्यादा गड्ढे देखे गए, जिनमें से कुछ इतने खतरनाक हैं कि राहगीर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। बीते गुरुवार की रात दो मोटरसाइकिलें गड्ढे में गिरकर चालक दुर्घटनाग्रस्त हो गए।