बता दें कि धमतरी जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर संजय वानखेड़े को मरीजों का मसीहा कहा जाता था। जो अपने हँसमुख मिजाज और मरीजों की पूरी लगन से सेवा करने के लिए जाने जाते थे। धमतरी जिला नही बल्कि आसपास जिले के मरीज भी इनके पास इलाज कराने के लिए आते थे। जिला अस्पताल में सबसे ज्यादा भीड़ इसी डॉक्टर के चेंम्बर में रहता था।