हजारीबाग के कटकमसांडी थाना क्षेत्र से नाबालिग युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। परिजनों ने आठ दिन पूर्व प्राथमिकी दर्ज कराई थी, पर कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार को उन्होंने एसपी को आवेदन देकर बेटी की बरामदगी की मांग की। थाना प्रभारी शिवम गुप्ता ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और टेक्निकल सेल की मदद से युवती व अपहरणकर्ता की तलाश जारी है।