बुधवार दोपहर करीब 3 बजे मिली जानकारी के अनुसार राजगढ़ क्षेत्र में दो दर्जन छात्राओं के साथ छेड़खानी के मामले मे विधायक रीना कश्यप ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते आरोपी अध्यापक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। विधायक रीना कश्यप ने कहा कि ऐसी घटनाएं न केवल शिक्षा व्यवस्था को कलंकित करती हैं, बल्कि छात्राओं की सुरक्षा पर भी गंभीर प्रश्न खड़े करती हैं।