पति की दीर्घायु की कामना का व्रत पर हरितालिका तीज मंगलवार को लखीसराय जिले में आस्था, श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है.इस मौके पर सुहागन महिलाओं ने पूरे दिन का निर्जला व निराहार रहकर हरितालिक तीज का व्रत रखा. कटेहर गांव स्थित गौरी शंकर धाम मंदिर में अपराह्न 12:30 बजे महिलाएं भगवान भोले शंकर एवं माता पार्वती की पूजा अर्चना कर रही थी.