शनिवार को शाम 4:00 बजे प्राप्त जानकारी केमुताबिक नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में 2 साल से फरार आरोपी सूरज पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। आरोपी सूरज पर साल 2018 में गंगरार थाने में 150 किलो डोडा पोस्ट तस्करी का मामला दर्ज हुआ था, जिसमें उसे चित्तौड़ जेल भेजा गया था। साल 2020 में पैरोल पर बाहर आने के बाद से ही फरार चल रहा था।