बड़ेपराली गांव में बनी पुलिया की दीवारों में महज 5 साल में ही दरारे पढ़ने शुरू हो गए हैं।इसमें लगे सड़क का एक हिस्सा पूरी तरह से धस गया है।जिससे ग्रामीणों में डर है कि कहीं यहां पुलिया गिर ना जाए।ग्रामीण शंकर तुलावी ने बताया की बड़गांव से बड़ेपराली तक सड़क और पुलिया निर्माण 2019-20 में हुई थी जिसमे गुणवत्ता नही था। जिसके चलते वह अब खराब हो चुकी हैं।