नगर पुलिस ने सोमवार की देर रात रामचंद्रा रोड से एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान नगर थाना क्षेत्र के दाननगर के जवाहर यादव के पुत्र विद्यानंद कुमार उर्फबिट्टू, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मथार वार्ड संख्यंा आठ के शिवम यादव के पुत्र फुदन यादव, बेगूसराय जिले के छोटी बलिया वार्ड संख्या आठ के प्रेम शर्मा के पु