बिलग्राम मल्लावां क्षेत्र के शाहपुर हरैया गांव में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री के वितरण में अनियमितता का मामला सामने आया है ग्राम प्रधान पर भेदभाव का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है यहाँ अतुल,पातीराम,खुशीराम,रमेश,बालवीर, नीरज,विनोद, रामराज,मंगतराम,अरुण और राहुल सहित कई लोग कह रहे कि राहत सामग्री से वह लोग वंचित रह गए हैं