रैणी क्षेत्र के रामनगर में विवादित भूमि पर उपखंड अधिकारी के आदेशों पर लगाया पुलिस का बोर्ड । उपखंड अधिकारी रैणी के आदेश पर 42 बीघा कृषि भूमि कब्जे राज, रैणी थाना प्रभारी को किया रिसिवर नियुक्त किया है।, तहसीलदार रैणी के साथ मोके पर पहुंची थाना प्रभारी प्रेमलता वर्मा, विवादित भूमि पर रैणी पुलिस का बोर्ड लगाकर लिया कब्जा।।