जालौर शुक्रवार रात्रि को 10:00 के करीब अनंत चतुर्दशी की पूर्व संध्या पर शर्मा परिवार द्वारा फलावास में भजन संध्या का आयोजन हुआ, आयोजित भजन संध्या में ललित रामावत एंड पार्टी ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दी इस दौरान बड़ी संख्या में शाक दीपी ब्राह्मण समाज के समाज बंधु मौजूद रहे वही अनंत प्रभु से जालौर शहर सहित देश प्रदेश में खुशहाली की कामना की आज अनंत भगवान की