दीपनगर थाना क्षेत्र के हथियाखाड़ के पास शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे मां काली की प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। प्रतिमा विसर्जन से पहले नहाने के दौरान तीन किशोर पंचाने नदी की तेज धार में बहकर डूब गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फिलहाल एसडीआरएफ की टीम गोताखोरों की मदद से लापता बच्चों की तलाश में जुटी है।