तिलक नगर क्षेत्र के लोग इन दिनों बंदरों के आतंक से बेहद परेशान हैं। आए दिन बंदर घरों की छतों पर कूद-फांद मचाते हैं और राह चलते महिला, पुरुष व बच्चों पर हमला कर काट लेते हैं। सोमवार शाम 5 बजे क़रीबन स्थानीय लोगों में क्षेत्रीय नागरिक विकास पालीवाल ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत नगर निगम अधिकारियों से की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।