रविवार की दोपहर 1बजे सास द्वारा बहू को किडनी देकर जीवनदान देने पर ग्रामीणों ने फूल माला पहना कर किया स्वागत।घर वापिस आने के बाद छायी खुशियाँ,समाज में भलाई करना एक अलग स्थान रहता हैं लेकिन भलाई से किसी को नया जीवन दान दिया जाये वह बहुत ही गर्व की बात हैं. ऐसा ही एक मिसाल अलीगंज के ग्राम रामनगर में देखने को मिली.ज़ब सास ने अपनी बहू को किडनी देकर नया जीवन दिया।