चांदा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गडमा कोइरीपुर गांव के पास लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक हिरण की मौत हो गई। सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे हिरण को अमृत अवस्था में देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी के बाद चांदा कोतवाली की पुलिस वन विभाग की टीम एवं एनएचआई की टीम मौके पर पहुंची और कब्जे में ले लिया।