तरबगंजविधानसभा क्षेत्र से BJP MLA प्रेमनारायणपांडे ने अपने सोशलमीडिया फेसबुकअकाउंट से बुधवार दोपहर 3 बजे जानकारी शेयर किया है कि आज नगरविकास और ऊर्जामंत्री एके शर्मा के लखनऊआवास पर मुलाकात कर विभिन्न विकास के मुद्दों पर चर्चा कीगई,साथ ही गौरा विधानसभा क्षेत्र से BJP MLA प्रभात कुमारवर्मा भी मौजूदथे,दोनों MLA ने क्षेत्र विकास के मुद्दों को लेकर चर्चा किया है।