सोनकच्छ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दीपक रैकवार पिता कमल रैकवार निवासी सोनगड़ी सोनकच्छ को पुलिस ने सट्टा लिखते हुए गिरफ्तार किया है पुलिस के मुताबिक यह व्यक्ति सट्टा लिखते पाया गया व उसके पास से कुछ नगदी राशि भी जमा हुई है पुलिस ने 29 अगस्त को देर रात्रि को दबिश देकर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है वह जांच शुरू कर दी है।