आज 2 सितंबर मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे जन सुराज कार्यालय, बानुछपर में आयोजित प्रेस वार्ता में जन सुराज नेता मनीष कश्यप ने बेतिया सांसद पर करारा हमला बोला। मनीष कश्यप ने कहा कि पखनाहा वाला पुल आज तक अधूरा पड़ा है, क्योंकि नेताजी चाहते थे कि उनके बैरिया स्थित निजी गोदाम तक नया रास्ता निकले। जनता से किया गया वादा अधूरा छोड़ दिया गया।