मंगलवार को रात नौ बजे मिली जानकारी के अनुसार कई दिन से पहाड़ो पर हो रही लगातार बारिश के कारण रामपुर की कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। राम नगर बैराज से दिन में कई बार पानी डिचार्ज गया। जिससे रामपुर शहर से महज एक किलोमीटर दूर ग्राम हज़रतपुर की सड़क पर बाढ़ का पानी आ गया। ग्राम प्राणपुर और टांडा जाने वाले मार्ग पर पानी आने के कारण पुलिस द्वारा बेरिकेटिंग लगाई गई।