अररिया शहर के आरएस स्थित श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर में गणेश पूजा को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल, जहां सोमवार को देर संध्या पुजा- अर्चना के बाद रात्री के 9 बजे से भक्तों जागारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मंदिर परिसर में सैकड़ों की संख्या भक्तों गन महजुद थें।