राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिला इकाई ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को 'हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान' अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा है। संघ ने 1 सितंबर से स्कूलों में शैक्षिक वातावरण को बेहतर बनाने के लिए पांच प्रमुख बिंदुओं पर कार्य करने की मांग की है। जिलाध्यक्ष विकास कांत पांडेय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बीएसए शुभम शुक्ला को ज्ञापन दिया है।