बाड़मेर नगर परिषद की टाउनशिप कॉलोनी में हॉस्पिटल, पार्क सहित अन्य सुविधाओं के लिए छोड़ी गए भूखंड पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया। सूचना मिलने पर नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी से किए अतिक्रमण को तोड़ा गया। वहीं टीम ने नगर परिषद का बोर्ड भी लगाया गया। नगर परिषद जमादार का कहना है कि अतिक्रमण कारियों को चिन्हिंत कर कार्रवाई की जाएगी।