अवैध बालू कारोबारियों के ट्रेक्टरो से रात दिन बालू की दुलाई होने से ग्रामीणों की रात की नीद और दिन का चैन ख़त्म हो गया था, परन्तु ओ पी प्रभारी पीयूष नाग के कड़ाई के बाद सभी अवैध बालू कारोबार बंद हो गया, अब लोग रात को चैन की नीद सो पा रहे है, बात नहीं सुनने वालो का ट्रेक्टर बालू सहित जब्त कर खनन विभाग को जुर्माना राशि के रूप मे राजस्व देने का काम किया