बुधवार को दोपहर तकरीबन 2:00 बजे आयोजन समिति ने विस्तार से जानकारी दी, घुंचापाली मां चंडी दरबार में आस्था का आलोक,8021 भक्तों ने प्रज्वलित की मनोकामना ज्योति, नवरात्रि में भक्ति-उल्लास का संगम। शारदीय नवरात्रि पर घुंचापाली पहाड़ी स्थित मां चंडी मंदिर श्रद्धा से आलोकित है। नौ दिवसीय अनुष्ठानों में अब तक 8021 श्रद्धालुओं ने मनोकामना ज्योति प्रज्वलित की है।