शुक्रवार शाम 5 बजे चान्हो थाना में पूजा समिति के पदाधिकारियों के साथ पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की और थाना प्रभारी चन्दन गुप्ता ने एक बैठक किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी दुर्गा पूजा उत्सव आपसी भाईचारे और शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाएगा। चान्हो प्रखंड में कुल 13 दुर्गा पूजा पंडाल बनाए गए हैं जिनमें भक्तजन मां दुर्गा की भक्ति में शामिल होंगे।