पन्ना जिले को सागर जोन से CCTNS (Criminal Tracking Network and Systems) पायलट प्रोजेक्ट के लिए चुना गया है। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य आपराधिक न्याय प्रणाली को और अधिक पारदर्शी, प्रभावी और समन्वित बनाना है। इसी के तहत, पुलिस अधीक्षक पन्ना, श्री साई कृष्ण एस थोटा की अध्यक्षता में ICJS की तीसरी समीक्षा बैठक हुई।