रानीपुर। 7 सितंबर, बुधवार की शाम करीब 7:30 बजे ग्राम खमालपुर (वन परिक्षेत्र बैतूल) में सांभर के शिकार की सूचना मुखबिर के जरिए वन विभाग को मिली। जानकारी मिलते ही रानीपुर परिक्षेत्र अधिकारी झलकन शाह उईके ने तत्परता दिखाते हुए अपनी टीम के साथ मौके पर दबिश दी। जांच के दौरान हरि पिता भैयालाल के घर में सांभर का मांस पकाते हुए दो आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा गया।