शुक्रवार शाम 5 बजे रनाड़ी गांव में कचड़ू देवता का तीन दिवसीय मेला विधिवत पूजा अर्चना के साथ संपन्न हुआ। देवता के पंचायत चौक पर आयोजित मेले के अंतिम दिन ग्रामीणों ने देवता की डोली के साथ रासों-तांदी नृत्य किया। इस दौरान गांव की ध्याणियों ने कचड़ू की डोली को श्रीफल और चुनर भेंट कर अपने जीवन की खुशहाली के लिए मनौतिया मांगी।