इचाक प्रखंड में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी उल्लासपूर्वक संपन्न प्रखंड मेंशुक्रवार को। ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर नगर में तीन भव्य झांकियाँ निकाली गईं। पहली झांकी दर्जी मोहल्ला इचाक से, दूसरी हथेली मंडा गली से तथा तीसरी बड़ी बाजार इचाक से निकली। झांकियाँ पुलिस प्रशासन, थाना प्रभारी राजदीप कुमार, है।