पुवायां थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन को गांव का ही एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया। पीड़ित का कहना है कि 9 सितंबर 2025 को शाम करीब 5:30 बजे आरोपी युवक उसकी बहन को लेकर फरार हो गया।परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन युवती का कोई पता नहीं चल सका। 10 सितंबर को पीड़ित ने थाना पुवायां में प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की।