धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य महमूद बेग आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद रविवार दोपहर उसकी गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर प्रयागराज रवाना कर दिया। सोमवार को एसएसपी अनुराग आर्य आरोपी को इलाहाबाद हाईकोर्ट की खंडपीठ के समक्ष पेश करेंगे, जिसके लिए अनुमति भी मिल चुकी है।