बालोद जिले के थाना एसटीएससी थाना में जातिगत गाली-गलौच और धमकी का मामला सामने आया है। ग्राम परसोदा निवासी झनेश रात्रे की शिकायत पर पुलिस ने गांव के ही राजेश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 296, 351(3) और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम 1989 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।