ग्राम पंचायत बम्हनी के ग्राम कुदवारी में ठेकेदार एवं सरपंच की लापरवाही।सरकार की नल जल योजना के तहत पानी की टंकी बनी नमूना ढीमरखेड़ा तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बम्हनी के ग्राम कुदवारी मैं पानी की समस्या से जूझ रहे आदिवासी ग्रामवासी अनेकों बार जिम्मेदारों के पास शिकायत करने के बाद भी नहीं हो रहा समस्या का निदान पानी की समस्या से जूझ लोग।